Menu
blogid : 19172 postid : 770777

सच्ची श्रद्धांजलि

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

आश्वासन के झांसे,
व्यवस्था के पांसे,
छल हैं , फरेब हैं I
व्यवस्था-
बेनकाब बेकार I
व्यवस्था नहीं समझती,
दुःख शर्म आक्रोश I
बस,
दबाती है,
जनमानस को I
वह भी-
वहशीपन की हद तक I
अपने रहनुमाओं पर,
शर्मसार देश,
दे सकता है,
जाने वाले को
दीप दान,
आंशु बहाकर ,
सिसककर I
फिर वह,
कोई भी निर्भया हो I
“दीप नहीं
मसाल जलनी चाहिए
व्यवस्था परिवर्तन तक” I
बहुत हो चुका,
अब और इंतजार-
कदापि नहीं I
भोला नाथ पाल
इटावा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh