Menu
blogid : 19172 postid : 806872

राम

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

कामना जो मोक्ष की करता नहीं,
है कहा बंधन उसे जो बांध ले,
जो नहीं जीता कभी निज स्वार्थवश,
स्वार्थ औरों का हृदय मैं थाम ले,
********************************
भोगफल का भय उदय निज भाग्य का,
स्वर्ग सुख का लय मोह विस्तार का,
क्या करेगा राम का जब राम ही,
नाम है समता, पराक्रम, प्यार का…
*******************************
जो करे धारण धरा को भाववश,
भाव जिसमे भावना सबकी समाए,
स्वांश का संयम हमें जैसे लुभाता,
विश्व का संयम राम को रास आए,
******************************
जो सनातन सत्य है अभिराम है,
पाप जो है काटता सतनाम है,
एक रावण क्या करोङो द्रोहियों को,
जो करे निर्मूल वो ही राम है…………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh