Menu
blogid : 19172 postid : 825649

धर्म और नीति का टकराव

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

समझ नहीं आता,
धर्म और नीति का टकराव |
दोनों सोचते हैं,
मानव हित की बात……
दोनों पोसते हैं,
आदर्श जीवन के जज्बात…….
दोनों हैं अत्यंत,
उदार उद्दात्त,
देते हैं ,लेते हैं,
एक दूसरे के विचार,
फिर भी-
ठोकते हैं,
एक दूसरे पर ताल |
और भिड़ जाते हैं,
बात बात पर,
क्योंकि-
परोक्ष में चलता है,
प्रभुता का व्यापार |
प्रभुता और पद,
तराशते हैं,
नैतिकता का कद,
दो पल का अनुबंध,
करता है,
युगों का प्रबंध |
यह कैसा धर्म ?
कैसा नीति का प्रबंध ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh