Menu
blogid : 19172 postid : 830016

स्वांसो का मोल

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

मैं तो केवल –
तन ही तन था,
मन के जग जाने के पहले i
तू भी तो-
अनजाना ही था
तुझको पा लेने के पहले i
अमृत को –
जाना ही कब था
अमृत चख पाने के पहले i
अंजुली का-
कुछ अर्थ नहीं था
अमृत भर लाने के पहले i
संबंधों के-
सुख भी दुःख थे
आत्मभाव आने के पहले i
सारे शब्द-
सोर लगते थे
अनहद सुन पाने के पहले i
जीवन था-
पर होश नहीं था
बोध जाग जाने के पहले i
स्वांसों का-
कुछ मोल नहीं था
तुममे रम जाने के पहले i

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh