Menu
blogid : 19172 postid : 863235

देखो खुद को पहले …………..

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

अमृत बेला ,आती है
सूरज आनें के पहले
सूरज भी अमृत पीता है
सुबह जाग कर पहले i
***********************
रजनी के कलुषित मन को
स्वर्णिम आभा में रंग कर ,
जैसे अनंत भरता है
अम्बर में रंग निरंतर ,
जैसे पाता मन पंछी
उढनें को पंख रुपहले,
अमृत बेला आती है
सूरज आनें के पहले i
**************************
जब जगता शाश्वत मन
धरती लेती अंगड़ाई ,
स्फुरण प्रभा का होता
प्रकृति पाती तरुणाई,
प्रभा पुरुष प्रमुदित हो
जी चाहे कुछ भी कहले ,
अमृत बेला आती है
सूरज आनें के पहले i
**************************
तू ऐसा क्यों ,वो वैसा क्यों
इसकी चिंता छोडो ,
सुख शांति से जियो ,व्यर्थ मत
जग के कान मरोड़ो,
दर्पण तो हर पल कहता है
देखो खुद को पहले,
अमृत बेला आती है
सूरज आनें के पहले i
***********************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh