Menu
blogid : 19172 postid : 1067477

धैर्य कब तक ?

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

नहीं ,
शायद नहीं ,
उड़ सकता मैं
तुम जितना ऊँचा I
न वितान
न विमान
फिर भी ……….
आशाएं छूतीं आसमान ,
खेता हूँ
बन कर पतवार
तेरी मौजों को ,
उड़ता हूँ
बन कर पवन
किन्तु …
नहीं नाप पाता
तेरी गहराई
तेरी ऊंचाई ,
तू कितना महान !
एक आश
हजार कयास
क्या है तू
नहीं जान पाता
सन्यास i
कैसे मान लूँ
बरसे गा तू
स्वयं ,
बन कर कृपा ,
करेगा मुझे संतुष्ट !
जीवन है
तो चाहिए –
तेरा प्रकाश
तेरा विभास i
अब ,
तू ही कर
कुछ प्रयास !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh