Menu
blogid : 19172 postid : 1111873

यदि न होते ह्रदय में तुम …………..

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

यदि न होते ह्रदय में तुम
वेदना क्यों जन्म लेती ,
विखर जाते शव्द सारे
भावना क्यों भाव सेती I
**********************
तुम मिले रसमय हुए स्वर
गीत कविता भाव विह्वल ,
ख्वाब खुद ही गा उठे तब
बहक बहक कुछ संभल संभल I
*******************************
दर्द पीनें को हमारा
अधर जब तुमनें मिलाए ,
ज्वार बन उमड़ा ह्रदय तब
सृजन स्वर स्वासों नें गाए I
***************************
तुम न होते, कल्पना तो –
अल्पना का भार ढोती ,
तब न बहती सृजन सरिता
शव्द सरिता रेत होती I
*************************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh