Menu
blogid : 19172 postid : 1120270

डूबना कुंजी है रूपांतरण की ………..

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

जब ……
कुछ देखते देखते,
ह्रदय मचल उठे,
डूबनें को,
तो …
रोकना नहीं,
डूबना ,ह्रदय पूर्वक,
आस्था समेट कर,
और –
वही हो जाना,
जो उकसाता है तुम्हें,
डूबनें को I
डूबना कुंजी है-
रूपांतरण की ,
डूबना अनुरोध है –
बोध का,
अनंत ऊर्जा ही –
हो रही है,
अनंत रूपों में –
रूपांतरित,
जीवन –
अनंतता का प्रसाद है I
ध्यान रखना,
डूबना-
संभव ही तब है…
जब ,
तन, मन बन जाए,
अनंत में उतर जाए,
तो समझ लेना,
अज्ञात में प्रवेश हो रहा है,
और …
अज्ञेय के –
द्वार खुल रहे हैं I

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh