Menu
blogid : 19172 postid : 1252695

शीर्षक बताओ ?

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

तू ,
जो भी है
मेरे दुःख हरेगा
मैं लाख बुरा सही
तू भला करेगा l
यही वह बात थी
मैं तुझसे नहीं डरा
बुराइयों से लदा,
फिर भी –
तुझपे अकड़ा I
और तू …
कभी मुस्कुराया
करुणावस,
कभी –
आंशूं बहाया i
सारी हदें पार कर
एक बार फिर,
जब,
तू मेरे द्वार आया
इतने दिन से दिखाई नहीं दिए-
कह, तूने मुझे बुलाया
और मैं –
झल्ला गया
तेरी इस हमदर्दी पर
लगभग चिल्ला पड़ा,
मुझे बचाओ-
इस आफत से i
नख सिख
आतंक,हिंसा के
दोजख में धसा मैं
न रह सकता,न सह सकता
हृदय को झुलसाती
हमदर्दी की
यह आग !
तुम्ही बताओ
वह नाविक क्या करे
औरों के हाथों –
जिसकी पतवार ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh