Menu
blogid : 19172 postid : 1320992

उत्साहित, उड़ान भरना है ……

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

क्यों कहते हो
है सर्वत्र
गरल ही गरल ,
सब कुछ
उलझा उलझा
नहीं कुछ सरल .
क्यों होते हो उदास
त्याग कर –
कर्म पथ
क्यों लें सन्यास !
जीवन-
क्यों ढोंयें,
क्यों न जियें ?
गरल को
अमृत बनायें,
क्यों न पियें ?
नहीं ,
नहीं रह सकता
हमेसा –
अंधेरों का साम्राज्य
अंधेरे-
कैसे करेंगे
प्रभा पर राज्य
देखो न !
रात टूटी
हुआ सुखद सवेरा .
उठो ,
खोलो द्धार
होनें दो –
किरणों का बसेरा .
उत्सव मनाओ
कि-
अब चलना है
सुचिता के पथ पर
उत्साहित-
उड़ान भरना है .
*****************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh