Menu
blogid : 19172 postid : 1323025

देखें, कैसा है तुम्हारा संसार !

गहरे पानी पैठ
गहरे पानी पैठ
  • 124 Posts
  • 267 Comments

सर !
जब आपनें कहा ,
न खाऊँ गा
न खानें दूंगा
मैनें सोचा
लो सुनो फार्मूला
आ गयी
सुख की दुनियां !
जब यू पी विजय की
आपनें कहा ,
न बैठूँ गा
न बैठनें दूंगा
मैनें सोचा ….
आखिर चाहते क्या हो?
कुछ तो आराम करनें देते !
फिर सोचा
अच्छा है ,मोटापा घटे गा
किसी तरह मन को समझाया था कि
परिवर्तन परवान चढ़ा
आते ही –
योगी जी बोले ,
न सोऊँ गा
न सोनें दूंगा .
हँसते हँसते
पेट फूल गया….
बड़े मियां बड़े मियां
छोटे मियां सुभान अल्लाह
सच कहा था
सोनें नहीं दूंगा
सो -.
नींद डिस्टर्ब करनें लगे
सोचता हूँ
जब सोनें ही नहीं दोगे
तो छोड़ें घर द्वार
रहें तुम्हारे साथ
देखें ,
कैसा है
तुम्हारा संसार !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh